शेख शाहजहां व उसके करीबियों के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी

शनिवार सुबह सीबीआइ अधिकारियों की टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के सरबेड़िया स्थित शाहजहां के आवास पहुंची.

By SANDIP TIWARI | September 6, 2025 11:16 PM

कोलकाता. संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां और उसके करीबियों के ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने छापेमारी की है. शनिवार सुबह सीबीआइ अधिकारियों की टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के सरबेड़िया स्थित शाहजहां के आवास पहुंची. साथ ही उसके दो करीबियों के ठिकानों पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दबिश दी. जांचकर्ताओं ने घर के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके अलावा शाहजहां की बेटी के घर पर भी तलाशी ली गयी. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता शाहजहां पर यह भी आरोप लगा है कि वह जेल में बंद होने के बावजूद बाहर से जांच को प्रभावित कर रहा है. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है. ईडी पर हमले से शुरू हुआ मामला पांच जनवरी, 2024 को राशन घोटाले की जांच करने पहुंचे ईडी अधिकारियों पर शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया था. उस समय शाहजहां तृणमूल कांग्रेस का प्रभावशाली नेता था और उसके खिलाफ कई शिकायतें पहले से दर्ज थीं. हाइकोर्ट के आदेश पर अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. ईडी पर हमले के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शाहजहां को भी इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहा है. जांच आगे बढ़ने पर शाहजहां के खिलाफ एक के बाद एक मामले सामने आये. उसपर जबरन जमीन कब्जा करने, महिलाओं पर अत्याचार के अलावा बड़े पैमाने पर भेड़ी की मछलियों के आयात-निर्यात कारोबार में भी गड़बड़ी करने का आरोप है. वित्तीय अनियमितता के मामले में ईडी भी शाहजहां व उसके करीबियों के खिलाफ जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है