एसआइआर ने करायी वापसी 25 वर्ष बाद घर लौटा शमसुल

नदिया जिले के करीमपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. करीब 25 साल पहले काम की तलाश में कोलकाता गया शमसुल मंडल बुधवार सुबह अचानक अपने घर लौट आया

By SANDIP TIWARI | November 21, 2025 1:06 AM

कल्याणी. नदिया जिले के करीमपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. करीब 25 साल पहले काम की तलाश में कोलकाता गया शमसुल मंडल बुधवार सुबह अचानक अपने घर लौट आया. लंबे समय से कोई खबर न मिलने के कारण परिवार ने उसे मृत मान लिया था, लेकिन वह एसआइआर से जुड़े दस्तावेज लेने घर पहुंच गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक शमसुल अब 40 वर्ष से अधिक उम्र का है. दो दशक पहले वह रोजगार की तलाश में कोलकाता गया था. उसके साथ गये लोग तो लौट आये, लेकिन शमसुल कभी वापस नहीं आया. बाद में परिवार को सूचना मिली कि वह गायब है. उस समय उसके घर पर पत्नी और एक छोटी बेटी थी. आस-पड़ोस और रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला. वर्षों बीतने के बाद परिवार ने मान लिया कि शमसुल अब नहीं रहा. शमसुल ने बताया कि उसका नाम 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं था और एसआइआर के तहत दस्तावेजों की आवश्यकता होने के कारण वह वापस आया है. हालांकि उसके माता-पिता लुजबल मंडल और उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची में मौजूद है. शमसुल के भाई टिंकू मंडल ने कहा, “2000 के बाद भाई घर से गया था. जो लोग उसके साथ काम पर गये थे, उन्हें भी वह नहीं मिला. पहले लगा वह कहीं चला गया है, लेकिन लंबे समय तक कोई खोजबीन सफल नहीं हुई, तो हमने मान लिया कि वह मर गया.

” घर लौटे शमसुल ने कहा, “मुझे कुछ जरूरतें हैं, इसलिए घर आया हूं. तबीयत भी ठीक नहीं रहती. अब यहीं रहूंगा और वोटर लिस्ट से जुड़े सभी कागज ठीक करवाऊंगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है