मूक-बधिर बच्ची का यौन उत्पीड़न, आरोपी वैन चालक पर भीड़ ने किया हमला

10 साल की एक मूक-बधिर बच्ची को बार-बार यौन उत्पीड़ित किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 30, 2025 1:00 AM

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति को संभाला, आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र के घुटियारी शरीफ इलाके में 10 साल की एक मूक-बधिर बच्ची को बार-बार यौन उत्पीड़ित किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव के ही एक निवासी और वैन चालक कौसर शेख ने खाने का लालच देकर बच्ची का कई बार यौन शोषण कर चुका है.

गत शुक्रवार की रात पीड़िता के परिजनों ने बच्ची की तबीयत खराब देखी, तो उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची को यौन उत्पीड़ित किये जो की बात पता चली. उधर, घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और आरोपी पर भीड़ ने हमला कर उसे पीटा. बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति को काबू में करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. कैनिंग मंडल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. साथ ही उसकी मानसिक सहायक उपचार कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर तीखा रोष व्यक्त करते हुए पीड़िता को सुरक्षा और न्याय दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है