कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो की कई उड़ानें रद्द, यात्री त्रस्त

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का संकट लगातार सातवें दिन भी बना हुआ है. सोमवार को भी कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो की दो उड़ानें रद्द रहीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 9, 2025 2:00 AM

संवाददाता, कोलकाता

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का संकट लगातार सातवें दिन भी बना हुआ है. सोमवार को भी कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो की दो उड़ानें रद्द रहीं. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की कोलकाता से सुबह 10 बजे तक निर्धारित कुल 44 विमानों के संचालन में से कोलकाता से दूसरे विभिन्न गंतव्यों को जानेवाली 24 उड़ानें रहीं, जबकि विभिन्न गंतव्यों से कोलकाता पहुंचने वाली इंडिगो की कुल 20 उड़ानें रही. 44 प्रस्थान करनेवाली उड़ानों में एक भी रद्द नहीं थी, लेकिन दो आगमन वालीं फ्लाइट्स रद्द रहीं, जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी हुई. जबकि सुबह तक 41 उड़ानें संचालित हुई थीं, जिसमें 22 प्रस्थान की थीं, जबकि 19 आगमन की. वहीं, 30 मिनट से अधिक देर के साथ दो उड़ानें कोलकाता पहुंचीं. कंपनी का कहना है कि यात्रियों का भरोसा वापस जीतने में अभी समय लगेगा. रविवार की तरह ही सोमवार को भी इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द रहीं.

इंडिगो का दावा किया है कि 10 दिसंबर तक फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य हो जायेंगे. इधर, इंडिगो की उड़ानें बाधित होने से उत्तर बंगाल और सिक्किम के पर्यटन उद्योग पर भी कुछ असर पड़ा है. होटलों और होमस्टे ने पर्यटकों की बुकिंग भी रद्द कर दी है. इससे टूर ऑपरेटर्स की भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है