कीटनाशक खाकर अधेड़ ने दी जान, दावा : एसआइआर से परेशान था

बादुरिया थाना के जदुरहाटी पूर्व इलाके में एक अधेड़ ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान सफीकुल मंडल (58) के रूप में हुई है. परिजनों ने दावा किया है कि वह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से जुड़े मुद्दों को लेकर परेशान था.

By BIJAY KUMAR | November 19, 2025 11:00 PM

बशीरहाट.

बादुरिया थाना के जदुरहाटी पूर्व इलाके में एक अधेड़ ने कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान सफीकुल मंडल (58) के रूप में हुई है. परिजनों ने दावा किया है कि वह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से जुड़े मुद्दों को लेकर परेशान था. इस कारण ही उसने यह कदम उठाया. बशीरहाट पुलिस जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार का दावा है कि मंडल का नाम मतदाता सूची में था, लेकिन परिवार के कई अन्य सदस्यों के नाम नहीं थे. इससे बड़ी मुश्किल आने की आशंका से वह घबरा गया. उन्होंने बताया कि मंडल ने कथित तौर पर मंगलवार देर शाम को उसने कीटनाशक खा लिया था और परिवार के सदस्य उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गये थे. अधिकारी ने बताया कि बाद में मंडल को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. बादुरिया के तृणमूल विधायक काजी अब्दुर रहीम दिलू ने बुधवार सुबह पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. हाल के दिनों में, उत्तर 24 परगना, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नदिया सहित कई जिलों से एसआइआर प्रक्रिया को लेकर चिंता के कारण मौतों की खबरें सामने आयी हैं. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआइआर अभियान शुरू किया है. एसआइआर घर-घर जाकर मतदाता का सत्यापन करने का अभियान है, जिसका उद्देश्य फर्जी, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाना और नये पात्र मतदाताओं को जोड़ना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है