नदिया में हथियार के साथ गुजरात का युवक गिरफ्तार

सात दिनों की पुलिस रिमांड

By SANDIP TIWARI | October 23, 2025 10:13 PM

सात दिनों की पुलिस रिमांड

कल्याण. नदिया जिले के हरिणघाटा थाना अंतर्गत बिरही में हथियारों के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हरिणघाटा के बिरही से दूसरे राज्य के एक युवक को एक पिस्तौल और दो राउंड गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना गुरुवार सुबह नदिया जिले के हरिणघाटा के बिरही में 12 नेशनल हाईवे नंबर की है. गिरफ्तार युवक से चेकपॉइंट पर पूछताछ में पता चला कि उसका नाम सिद्धार्थ सिंह (विक्रम सिंह) है. 31 वर्षीय सिद्धार्थ गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है. उसका ससुराल नदिया जिले के शांतिपुर इलाके में है.गिरफ्तार युवक बिरही में 12 नंबर नेशनल हाईवे पर पिस्तौल लेकर क्यों घूम रहा था? वह यहां किस मकसद से आया था और उसे यह गैर-कानूनी पिस्तौल कहां से मिली? इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए हरिणघाटा थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस घटना से कोई और जुड़ा है. गुरुवार दोपहर को आरोपी युवक को कल्याणी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ केस दर्ज कर 14 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गयी. जज ने सात दिनों की पुलिस कस्टडी का आदेश दिया.

गिरफ्तार युवक को कस्टडी में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है