बैरकपुर में तृणमूल की पहल पर लगेगा सेवाश्रय कैंप
णमूल कांग्रेस के महासचिव सह सांसद अभिषेक बनर्जी के बताये मार्ग पर पूरे बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में 'सेवाश्रय' कैंप लगेगा, उक्त जानकारी बैरकपुर के तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक ने दी.
मिलेगी चिकित्सा सुविधा
संवाददाता, बैरकपुर.
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सह सांसद अभिषेक बनर्जी के बताये मार्ग पर पूरे बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में ””सेवाश्रय”” कैंप लगेगा, उक्त जानकारी बैरकपुर के तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक ने दी. उन्होंने कहा कि पांच जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन पर बीजपुर विधानसभा के हालीशहर रामप्रसाद प्लेग्राउंड से सेवाश्रय कैंप शुरू लगाया जायेगा. वहां सभी वर्ग के लोगों को फ्री मेडिकल सर्विस मिलेगी. आम बीमारियों के अलावा, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों का स्पेशलिस्ट डॉक्टर इलाज करेंगे. जिन्हें अर्जेंट सर्जरी की जरूरत होगी, उनकी भी मदद की जायेगी.
सेवाश्रय कैंप को सफल बनाने के लिए सांसद ने सात दिसंबर को नैहाटी में समरेश बसु रूम में बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों, मेयर, पंचायत हेड और जिला अध्यक्ष के साथ बैठक बुलायी है. हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि कोई भी सरकारी मेडिकल सर्विस से वंचित न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
