””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”” के क्रियान्वयन के लिए अलग पोर्टल

पश्चिम बंगाल सरकार ने दो परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए नयी पहल शुरू की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 7, 2025 1:40 AM

””पथश्री”” के लिए भी बनायी गयी है अलग पोर्टल

दोनाें योजनाओं का काम समय पर पूरा करने पर जोर दे रही है राज्य सरकार

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल सरकार ने दो परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए नयी पहल शुरू की है. राज्य सचिवालय ने ””””पथश्री”””” व ””””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”””” योजना को लागू करने के लिए निविदा आमंत्रित करने के लिए एक अलग पोर्टल तैयार किया है. राज्य के वित्त विभाग ने ””””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”””” और ””””पथश्री”””” को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है और जिला प्रशासन को नये पोर्टल के बारे में बताया है. यह नया पोर्टल शुरू हो चुका है और जिलाधिकारियों को इन दोनों योजनाओं के कार्य के लिए इस पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि राज्य सरकार ने पूजा से पहले से लेकर नवंबर तक करीब ढाई महीने तक आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान योजना के तहत शिविर लगाया था, ताकि बूथ-बूथ आम लोगों की समस्याएं सुनी जा सकें. इन शिविरों में पीने का पानी, बिजली, सड़क की मरम्मत, पुल की मरम्मत जैसी शिकायतों की पहचान की गयी है. राज्य सचिवालय ने इन समस्याओं का समाधान करने के लिए हर बूथ पर 10 लाख रुपये आवंटित किये हैं. इसी प्रकार, राज्य सरकार ने पथश्री योजना के तहत 20 हजार किमी से भी अधिक सड़कों का निर्माण करने का फैसला किया है और राज्य सरकार इन सड़कों का निर्माण कार्य तीन महीने के अंदर पूरा करना चाहती है. इसलिए पथश्री योजना के क्रियान्वयन के लिए अलग से पोर्टल तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है