अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांध कर भेजना ‘शर्मनाक’ : सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजना ‘शर्मनाक’ है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 1:51 AM

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजना ‘शर्मनाक’ है. उन्होंने उन ‘अमानवीय परिस्थितियों’ पर चिंता व्यक्त की जिनके तहत निर्वासित लोगों को भारत वापस भेजा गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से बचा जा सकता था. सुश्री बनर्जी ने कहा: निर्वासित लोगों को बेड़ियों में बांधकर वापस भेजना शर्मनाक है. यह बहुत चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को निर्वासित लोगों को ऐसे हाल में छोड़ने के बजाय उन्हें लाने के लिए अपने विमानों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर सकती थी कि पश्चिम बंगाल के नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाये.

उन्होंने कहा: अगर हमारे लोग तैनात होते, तो हम उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी ले सकते थे.मुख्यमंत्री का यह बयान उन खबरों की पृष्ठभूमि में आया है, जिनमें कहा गया कि पश्चिम बंगाल के लोगों सहित कई अवैध प्रवासियों को अमेरिका से भेजने के समय कठोर बर्ताव किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है