कोलकाता के आठ व्यस्ततम थानों में सख्त होगी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से शहर के व्यस्ततम पुलिस थानों में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:29 AM

लगाये जायेंगे 96 सीसीटीवी कैमरे लालबाजार के निर्देश पर शुरू किया गया काम

संवाददाता, कोलकातापुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से शहर के व्यस्ततम पुलिस थानों में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है. लालबाजार की तरफ से कोलकाता के विभिन्न डिविजन के अंतर्गत व्यस्ततम थानों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या को और बढ़ाने का फैसला लिया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक चिन्हित इन थानों में अलीपुर, भवानीपुर, चेतला, कालीघाट, आनंदपुर, पूर्व जादवपुर, गार्डेनरीच एवं वेस्टपोर्ट थाना शामिल है. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक थानों में 12 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसमें थाने के भीतर विभिन्न जगहों पर कुल आठ एवं थाने के बाहरी क्षेत्र में चार कैमरे लगाये जायेंगे. इस तरह से प्रत्येक थानों में 12 की संख्या के हिसाब से आठ थानों में कुल 96 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. लालबाजार सूत्रों का कहना है कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि व्यस्ततम थानों में जहां शिकायतकर्ताओं का लगातार आना-जाना लगा रहता है, वहां कई बार किसी घटना को लेकर थाने में अप्रिय घटना हो जाती है. ऐसी स्थिति में कैमरों की संख्या बढ़ाने से वहां काम करने वाले पुलिसकर्मी खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकेंगे. इसके साथ अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले भी तुरंत चिन्हित हो सकेंगे. इसके साथ ऐसी स्थिति में तुरंत अन्य थानों से मदद मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है