बीरभूम में आदिवासी छात्रा की हत्या पर बवाल, स्कूल के प्रधान शिक्षक को पीटा
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय आदिवासी छात्रा की निर्मम हत्या के बाद हालात बिगड़ गये हैं. मंगलवार देर रात छात्रा का शव काली डांगा सेतु के नीचे पांच टुकड़ों में बस्ता बंद अवस्था में मिला था.
प्रतिनिधि, बीरभूम
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय आदिवासी छात्रा की निर्मम हत्या के बाद हालात बिगड़ गये हैं. मंगलवार देर रात छात्रा का शव काली डांगा सेतु के नीचे पांच टुकड़ों में बस्ता बंद अवस्था में मिला था. इस जघन्य घटना से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार सुबह रामपुरहाट स्थित स्कूल पहुंच गये और प्रधान शिक्षक को कार्यालय से बाहर खींचकर उनकी पिटाई कर दी.
ग्रामीणों का आक्रोश और पुलिस से झड़प : ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रधान शिक्षक अभियुक्त भौतिक विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार पाल के बारे में सब कुछ जानते थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. उनका कहना है कि लापरवाह रवैये के कारण मनोज का मनोबल बढ़ा और उसने सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ पैशाचिक घटना को अंजाम दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गयी. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. बाद में बड़ी संख्या में बल बुलाकर स्थिति पर काबू पाया गया. फिलहाल आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर नौ दिन की रिमांड पर लिया है.
भाजपा समर्थकों ने किया प्रदर्शन: मृतका बारोमासिया गांव की रहने वाली थी. 28 अगस्त की शाम वह ट्यूशन पढ़ने शिक्षक मनोज पाल के पास गयी थी. तब से वह लापता थी. बाद में पांच टुकड़ों में कटा उसका शव बरामद हुआ. घटना के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामपुरहाट थाने के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई. भाजपा नेताओं ने आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग की और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया.
गिरफ्तार शिक्षक के घर से मिले आपत्तिजनक खिलौने: रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बारोमासिया ग्राम निवासी आदिवासी छात्रा की हत्या की घटना में गिरफ्तार शिक्षक मनोज कुमार पाल के घर से पुलिस को जांच पड़ताल के बाद सेक्स टॉयज (खिलौने) मिले हैं. इन सेक्स टॉयज के मिलने की घटना के बाद बहुत हद तक पुलिस को स्पष्ट हो गया है कि शिक्षक मनोज किस मानसिकता के साथ गुजर रहा था. पुलिस के मुताबिक शिक्षक मनोज ने पूछताछ में छात्रा की हत्या की बात स्वीकार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
