सलकिया: फ्लैट में व्यवसायी की हत्या, दो नाबालिग हिरासत में
उत्तर हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया के कोयवर्त पाड़ा लेन में एक व्यवसायी की फ्लैट के अंदर हत्या कर दी गयी.
दोनों एक निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में नौंवी कक्षा के छात्र हैं
संवाददाता, हावड़ाउत्तर हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत सलकिया के कोयवर्त पाड़ा लेन में एक व्यवसायी की फ्लैट के अंदर हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. दोनों एक निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में नौंवी कक्षा के छात्र बताये जा रहे हैं. मृतक का नाम देवव्रत पाल (48) है. हत्या के पीछे क्या कारण है, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. बहरहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है.जानकारी के अनुसार, कोयवर्त पाड़ा लेन में स्थित एक छह मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर गार्मेंट व्यवसायी देवव्रत पाल रहते थे. वह तलाकशुदा थे. उनकी मां उनके साथ रहती थीं, लेकिन घटना के समय मां घर पर नहीं थीं. सोमवार सुबह आस-पास के लोगों ने फ्लैट के अंदर से चीख-पुकार की आवाज सुनी. लोग फ्लैट के पास पहुंचे. फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसी दौरान अचानक शोर-शराबा बंद हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा. देवव्रत फर्श पर पड़े थे. उनके चेहरे पर चोट के निशान थे और कान से खून निकल रहा था. पुलिस की नजर कमरे के अंदर आलमारी के पीछे पड़ी. दो नाबालिग वहां छुपे हुए थे. एक नाबालिग इसी बिल्डिंग के रहने वाले पिंटू दास का बेटा है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. देवव्रत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि देवव्रत पाल के सिर पर चोट है. इससे साफ होता है कि भारी सामान से उनके सिर पर हमला किया गया. वह फर्श पर अचेत होकर गिर पड़े. इसके बाद तकिये से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण क्या है, पुलिस किसी खास नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है. डीसी विश्वचंद ठाकुर ने कहा दोनों नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है. हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
