तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के बांग्लादेश दौरे पर उठे सवाल, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने की जांच की मांग

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर के हालिया बांग्लादेश दौरे पर गंभीर सवाल उठाये हैं. अधिकारी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के नाम से मस्जिद निर्माण की घोषणा कर राज्य में अनावश्यक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

By BIJAY KUMAR | November 27, 2025 10:42 PM

कोलकाता.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर के हालिया बांग्लादेश दौरे पर गंभीर सवाल उठाये हैं. अधिकारी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के नाम से मस्जिद निर्माण की घोषणा कर राज्य में अनावश्यक तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से हुमायूं कबीर के विदेश दौरे की संपूर्ण जांच कराने की मांग की है. अधिकारी ने कहा, “राज्य में नया मंदिर या मस्जिद बनाने से किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन छह दिसंबर के दिन ‘बाबरी मस्जिद’ नाम देकर नींव रखने की बात स्पष्ट रूप से लोगों को भड़काने की कोशिश है. इससे राज्य का अमन-चैन बिगाड़ने के प्रयास हो रहे हैं.” उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में सरकार और संबंधित एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर कुछ दिन पहले बांग्लादेश गये थे. अधिकारी ने कहा कि खुफिया एजेंसियों को यह जांच करनी चाहिए कि वे बांग्लादेश किस उद्देश्य से गये और वहां किससे मिले.इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही साधु-संतों ने भी ‘बाबरी’ नामकरण पर आपत्ति जतायी है. निर्गुणानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि मस्जिद निर्माण से किसी को आपत्ति नहीं, पर उसका नाम ‘बाबरी’ रखना स्वीकार्य नहीं है. उनके अनुसार, “भारत में मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारे बनाने की स्वतंत्रता है, लेकिन बाबर का नाम, जिसने हिंदुओं पर अत्याचार किये, उपयुक्त नहीं.” वहीं, पद्मश्री कार्तिक महाराज ने कहा कि मुर्शिदाबाद का सामाजिक इतिहास सद्भावपूर्ण रहा है. मैं 50 वर्षों से मुर्शिदाबाद में रह रहा हूं. कभी किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. धुलियान, मालदा और कोलकाता के पास हुई हालिया घटनाएं राजनीतिक वजहों से प्रेरित हैं. आम लोग इन विवादों में नहीं पड़ते, वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त रहते हैं. उधर, इस पूरे विवाद पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है