पार्टी के वरिष्ठ नेता से नाराज हुईं सत्तारूढ़ पार्टी की महिला सांसद
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर तृणमूल सुप्रीमो को हस्तक्षेप करना पड़ सकता है.
कोलकाता. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की एक महिला सांसद ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है और उन्होंने इसके विरोध स्वरूप पार्टी का व्हाट्सएप ग्रुप पहले ही छोड़ दिया है. अब महिला सांसद ने तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है और पत्र की एक प्रति पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को भी सौंपी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर तृणमूल सुप्रीमो को हस्तक्षेप करना पड़ सकता है. हालांकि, अब तक पूरे मुद्दे पर पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. यह घटना पिछले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ””फर्जी”” मतदाताओं के बारे में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था. सूत्रों के अनुसार, उस दिन आयोग को सौंपे गये ज्ञापन में महिला सांसद का नाम शामिल नहीं था. हालांकि, उन्हें आयोग में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए कहा गया था. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि जब तक प्रतिनिधिमंडल में आधिकारिक रूप से उनका नाम शामिल नहीं जाता, उन्हें क्यों जाने के लिए कहा जा रहा है. महिला सांसद द्वारा इस पर आपत्ति जाहिर करने के बाद पार्टी के ही वरिष्ठ सांसद ने उनके खिलाफ टिप्पणियां की थी. बताया गया है कि पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में इस मुद्दे को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गयी है. कथित तौर पर वरिष्ठ नेता ने महिला सांसद पर विभिन्न तरीकों से हमला करना शुरू कर दिया है. महिला सांसद ने अब इसे लेकर पार्टी की प्रमुख को पत्र लिखा है और हस्तक्षेप की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
