डकैती की साजिश नाकाम, हथियार के साथ पांच अरेस्ट

एगरा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 5, 2025 1:19 AM

प्रतिनिधि, हल्दिया.

एगरा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. डकैती की योजना बनाते समय ही पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ पांच लोगों के गिरोह को दबोच लिया. बुधवार देर रात गुप्त जानकारी मिलते ही एगरा थाना पुलिस सक्रिय हो गयी. एगरा थाना प्रभारी अरुण कुमार खां के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) सौरभ गोराई और एसआइ बुद्धदेव मान्ना समेत पुलिस बल तुरंत अभियान पर निकला. एगरा-दो नंबर ब्लॉक के देशबंधु क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर केउटगेरा इलाके में जमा डकैतों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, एक पिस्तौल, भुजाली, छह राउंड कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किये. गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर और खेजुरी क्षेत्रों के निवासी बताये गये हैं. एगरा थाना पुलिस ने गुरुवार को पांचों आरोपियों को कांथी महकमा अदालत में पेश किया. पुलिस की इस तत्परता से इलाके में संभावित बड़ी डकैती की साजिश विफल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है