भिखारी के वेश में मकान में चोरी महिला सहित दो आरोपी अरेस्ट

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना के केशरम्भा इलाके में दो दिन पहले एक मकान में भिखारी के वेश में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए एक महिला और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 4, 2025 2:11 AM

दो दिन पहले एक मकान से सोने-चांदी के आभूषण व नगद लेकर हो गये थे फरार

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना के केशरम्भा इलाके में दो दिन पहले एक मकान में भिखारी के वेश में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हुए एक महिला और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मालूम हो कि गिरफ्तार दोनों आरोपी मकान में भिखारी का वेश धारण करके पहुंचे थे. मकान खाली देख कर वहां से आलमारी से सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगद चोरी करके फरार हो गये. मकान मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस से की थी.

पुलिस घटना की जांच करते हुए इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज से चोरी के तार को जोड़ने की कोशिश में जुटी थी. इस बीच, ग्रामीणों ने गंगुटीया इलाके में दोनों संदिग्ध को घूमते हुए देखा. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और दोनों से कड़ी पूछताछ की. इस पर उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है