बैंक में डकैती का हुआ खुलासा, पकड़े गये बैंक कर्मचारी समेत तीन आरोपी
चाकदह स्थित एक निजी बैंक में 15 किलो 600 ग्राम सोना लूटने के मामले में राणाघाट जिला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कल्याणी. चाकदह स्थित एक निजी बैंक में 15 किलो 600 ग्राम सोना लूटने के मामले में राणाघाट जिला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस डकैती की साजिश में एक बैंक कर्मचारी भी शामिल था. पुलिस जांच में सामने आया कि 19 अगस्त को चाकदह थाना क्षेत्र के बनगांव रोड स्थित इस निजी बैंक में दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की. इस जांच के आधार पर चाकदह थाना पुलिस ने रज्जाक मंडल, साहेब मंडल और मोहसिन मंडल को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी चाकदह थाना क्षेत्र के रौतारी इलाके के निवासी हैं.
पुलिस अधीक्षक आशीष मौर्य ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कल्याणी महकमा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब लूट के शेष सोने की बरामदगी और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
