हावड़ा नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
हावड़ा नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एचएमसी पर पेंशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और सभा आयोजित की.
कर्मचारियों का आरोप, नहीं मिल रही पेंशन
हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एचएमसी पर पेंशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया और सभा आयोजित की. हावड़ा नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हावड़ा के शरत सदन में एक आमसभा का आयोजन किया. इस दौरान वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक पेंशन नहीं मिली है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी शिकायत की कि उन्हें अपने भविष्य निधि के पैसे के साथ-साथ उनके अवकाश के पैसे भी नहीं मिले हैं. संगठन के महासचिव श्यामल कुमार रॉय ने कहा कि जब वह मुख्य वित्तीय अधिकारी से मिलना चाहते थे, तो वह उनसे नहीं मिले. कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश करने से रोकने का निर्देश दिया गया है.
हावड़ा नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन सुजय चक्रवर्ती के साथ कई बैठकों के बाद भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला. परिणामस्वरूप, सभी रिटायर्ड कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने आश्वासन देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सहित सभी बकाया का चरणबद्ध तरीके से निपटारा किया गया है. पेंशनभोगियों में जो लोग बचे हैं, उनकी पेंशन जल्द ही शुरू की जायेगी. उनकी समस्याओं का पहले की तुलना में बहुत अधिक समाधान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
