पूजा का उद्घाटन करते हुए बोलीं मुख्यमंत्री, दुर्गांगन की जिम्मेदारी भी ट्रस्ट को दी जायेगी

दुर्गांगन के निर्माण के लिए ज़मीन और राशि पहले ही दी जा चुकी है. इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गांगन के लिए एक ट्रस्ट गठन की घोषणा की.

By SANDIP TIWARI | September 21, 2025 11:08 PM

कोलकाता. दुर्गांगन के निर्माण के लिए ज़मीन और राशि पहले ही दी जा चुकी है. इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गांगन के लिए एक ट्रस्ट गठन की घोषणा की. रविवार को सेलिमपुर पल्ली में शरदोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जगन्नाथ धाम की तरह एक दुर्गांगन बनाऊंगी. ट्रस्ट भी बन गया है. ममता की इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि दीघा मंदिर के संचालन की ज़िम्मेदारी इस्कॉन के हाथों में दी है. दुर्गांगन के संचालन की जिम्मेदारी इसी ट्रस्ट के हाथों में रखना चाहती हैं. दुर्गांगन का निर्माण न्यूटाउन के इको पार्क के पास किया जा रहा है. इसका काम भी शुरू हो गया है. ममता ने सेलिमपुर पल्ली, बाबूबगान सर्वजनिन, चेतला अग्रणी और 95 पल्ली में पूजा मंडपों का उद्घाटन किया. वर्चुअली जिलों के लगभग तीन हजार मंडपों का भी उद्घाटन कर रिकार्ड बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है