पूजा बाद शुरू होगा सियालदह फ्लाईओवर का नवीनीकरण

महानगर के सबसे व्यस्त पुलों में से एक सियालदह फ्लाईओवर (विद्यापति सेतु) का नवीनीकरण कार्य दुर्गा पूजा के बाद अक्तूबर में शुरू होगा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 3, 2025 1:44 AM

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के सबसे व्यस्त पुलों में से एक सियालदह फ्लाईओवर (विद्यापति सेतु) का नवीनीकरण कार्य दुर्गा पूजा के बाद अक्तूबर में शुरू होगा. लंबे समय से रखरखाव न होने के कारण पुल की हालत जर्जर हो चुकी है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने हाल ही में शहर के सभी पुलों का निरीक्षण किया था, जिसमें सियालदह फ्लाईओवर की तत्काल मरम्मत का सुझाव दिया गया था.

केएमडीए, जो चार दशकों से अधिक समय से इस पुल का रखरखाव कर रहा है, ने बताया कि अब तक काम शुरू न होने के पीछे कई कारण थे. एक अधिकारी ने बताया कि पुल पर वर्षों पहले ट्राम चलती थीं, जिससे इस पर काफी दबाव पड़ा था. अब हालांकि ट्राम बंद हो चुकी हैं, लेकिन स्टील की लाइनें अभी भी मौजूद हैं. केएमडीए के अनुसार, पुल का नवीनीकरण कार्य पांच चरणों में पूरा किया जायेगा. पुल की मजबूती और भार वहन क्षमता बढ़ाने के लिए बीम, स्तंभों और स्लैब पर कार्बन फाइबर प्रबलित पॉलीमर की कोटिंग की जायेगी और स्तंभों को स्टील जैक से मजबूत किया जायेगा.

इस मरम्मत कार्य की सबसे बड़ी बाधा फ्लाईओवर के नीचे वर्षों से दुकान लगाने वाले हॉकर हैं. जानकारी के अनुसार, यहां करीब 400 हॉकर हैं, जो त्योहारों के मौसम में अपनी जगह छोड़ने को तैयार नहीं हैं. नगर निगम ने चरणबद्ध तरीके से 60-70 हॉकरों को अस्थायी रूप से पास के किसी स्थान पर विस्थापित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में हॉकर संग्राम समिति के शक्तिमान घोष ने मीडिया को बताया कि अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और इसका समाधान त्योहारों के बाद ही निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है