भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में विधायक व अन्य को राहत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद हिंसा मामले में कांकुरगाछी के भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की मौत हो गयी थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 12, 2025 1:06 AM

संवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद हिंसा मामले में कांकुरगाछी के भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की मौत हो गयी थी. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं. इस मामले में सोमवार को हाइकोर्ट ने तृणमूल नेताओं को बड़ी राहत दी है. गाैरतलब है कि सीबीआइ ने तृणमूल विधायक परेश पाल, कोलकाता नगर निगम के एमएमआइसी (स्लम) स्वपन समाद्दार और वार्ड 30 की पार्षद पापिया घोष का नाम 2021 के चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के मामले में शामिल किया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को उन्हें अस्थायी राहत देते हुए कहा कि चुनाव बाद हिंसा मामले में उन्हें तुरंत निचली अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं है. न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी और यह अंतरिम आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा. गौरतलब है कि तृणमूल विधायक परेश पाल सहित अन्य नेताओं ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. उसी मामले में, उच्च न्यायालय ने उन्हें कुछ दिनों के लिए राहत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है