आइआइएम कलकत्ता क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल

इसे दुनियाभर में आठवां स्थान और भारत में पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

By SANDIP TIWARI | October 29, 2025 11:19 PM

कोलकाता. क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिग द्वारा 2026 के लिए घोषित रैंकिंग में भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (आइआइएम-सी) शीर्ष 10 वैश्विक स्थानों में शामिल किया गया है. इसे दुनियाभर में आठवां स्थान और भारत में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. संस्थानों की यह रैंकिंग व्यापार कार्यक्रम सामग्री, स्नातक परिणाम, उद्योग जुड़ाव, नवीन शिक्षण और शैक्षणिक प्रतिष्ठा जैसे कारकों के आधार पर तय की जाती है. आइआइएम, कलकत्ता ने कुल 78.3 अंक हासिल किये हैं. यह रैंकिंग क्यूएस इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग 2026 पर आधारित है, जो मानक एमबीए या कार्यकारी एमबीए रैंकिंग से अलग सूची है. संस्थान के मुताबिक आइआइएम कलकत्ता का आठवां स्थान कार्यकारी कार्यक्रमों के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिक्षा में इसकी महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है. बयान के मुताबिक यह विशेष रैंकिंग उन स्कूलों को उजागर करती है जो छात्रों को वैश्विक व्यापार और प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम रूप से तैयार करते हैं. क्यूएस इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग सामान्य ग्लोबल एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग से अलग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है