बारासात : गृहिणी की हत्या के आरोपी पति की पेशी के दौरान गुस्साये लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
कोर्ट के सामने ही हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोगों ने विरोध जताया. जानकारी के मुताबिक, गत 17 दिसंबर को घटना हुई थी.
आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार करने की मांग की गयी
बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात के अश्विनी पल्ली इलाके में दहेज के लिए एक गृहिणी की पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार पति की पांच दिनों की कस्टडी खत्म होने के बाद मंगलवार को कोर्ट में फिर से पेशी के दौरान गुस्साये लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कोर्ट के सामने ही हाथों में प्लेकार्ड लेकर लोगों ने विरोध जताया. जानकारी के मुताबिक, गत 17 दिसंबर को घटना हुई थी. मृत नवविवाहिता का नाम सुमिता सरकार है. आरोप है कि उसकी हत्या की गयी थी. मृतका के परिवार की शिकायत के आधार पर घटना में मृतका के पति सौम्य दत्ता को गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मंगलवार को पांच दिनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद जब सौम्य दत्ता को फिर से कोर्ट लाया गया तब मृतका के परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया. हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने दोषी को कड़ी सजा और निष्पक्ष सुनवाई की मांग की. आरोपी को कोर्ट परिसर के सामने लाते समय ही मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने कड़ी सजा की मांग करते हुए नारे लगाये. मृतका के परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि सौम्य के पिता के प्रभावशाली होने के कारण उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी की मांग कर कोर्ट परिसर के सामने ही विरोध प्रदर्शन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
