इडी ने 39 आरोपियों के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन शिकायत दाखिल की
पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा समेत कई अधिकारी जांच के दायरे में
पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा समेत कई अधिकारी जांच के दायरे में
कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की कोलकाता जोनल यूनिट ने अंडमान निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में करीब 500 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इडी ने 39 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन शिकायत पोर्ट ब्लेयर स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में दाखिल की है. केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी. आरोपियों में पूर्व सांसद और बैंक के पूर्व चेयरमैन कुलदीप राय शर्मा, बैंक के प्रबंध निदेशक के मुरुगन, लोन अधिकारी के कलैवन्नन सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं. जांच के अनुसार बैंक अधिकारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कई फर्जी कंपनियां बनायी और नियमों का उल्लंघन करते हुए करोड़ों रुपये के ऋण स्वीकृत किये, जिनकी अदायगी का कोई इरादा नहीं था. इडी ने पाया कि 100 से अधिक फर्जी खातों के माध्यम से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इस घोटाले में घुमाई गयी. ऋण की भारी रकम अलग-अलग शेल कंपनियों में भेजकर नकद निकाली गयी और वरिष्ठ अधिकारियों तक कमीशन के रूप में पहुंचाई गयी. इस मामले में इडी चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुका है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. घोटाले से जुड़े धन के प्रवाह का पता लगाने के लिए इडी ने 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 50 से अधिक अचल संपत्तियां चिह्नित की जा चुकी हैं. एजेंसी का कहना है कि अभी और संपत्तियों और मनी लॉन्ड्रिंग के अन्य लेनदेन की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
