बर्खास्त शिक्षाकर्मियों की पुराने पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू

राज्य सरकार ने उन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों की पुनर्बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनकी नौकरियां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रद्द कर दी गयी थीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:35 AM

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक बोर्ड व मदरसा सेवा आयोग को भेजा पत्र

संवाददाता, कोलकाताराज्य सरकार ने उन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों की पुनर्बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनकी नौकरियां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रद्द कर दी गयी थीं. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, 4200 शिक्षकों को एक साथ उनकी पुरानी नौकरियों पर बहाल किया जा रहा है. राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड, स्कूल सेवा आयोग और मदरसा सेवा आयोग को पत्र भेजा है. बताया गया है कि 2016 की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में सरकारी नौकरी छोड़ने वालों में से ज्यादातर इन्हीं तीन विभागों से थे. कई अन्य लोगों ने अनुकूल पोस्टिंग की उम्मीद में स्कूल शिक्षक की नौकरी छोड़ कर उस साल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा दी थी. हालांकि, इस सूची में सबसे ज्यादा नाम प्राथमिक शिक्षकों के हैं. पता चला है कि यह सूची कार्यालय पहुंचने के बाद, संबंधित अधिकारी अगले सप्ताह से नियुक्ति पत्र जारी करना शुरू कर देंगे. शिक्षक पद पर नये सिरे से नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा सात और 14 सितंबर को होगी. इससे पहले, राज्य स्कूल शिक्षा विभाग पुरानी नौकरियों को बहाल करने का आदेश दे रहा है. इससे पहले विभिन्न विभागों में 20 पूर्व शिक्षकों की बहाली को मंजूरी मिल चुकी है. ये शिक्षक पहले गृह, बिजली, आपदा व बचाव समेत कई विभागों में काम करते थे. लेकिन एसएससी परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ कर शिक्षक पद ग्रहण किया था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया था कि ऐसे मामलों में शिक्षकों को उनके पुराने पदों पर वापस लिया जाये. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, आवेदनों की जांच के बाद चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है