आदिवासियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने आ सकती हैं राष्ट्रपति

काउंसिल का दावा है कि अगले 24 व 25 अप्रैल को विधाननगर के संतोषिनी विद्याचक्र हाइस्कूल मैदान में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी सौताल कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है.

By GANESH MAHTO | April 13, 2025 1:40 AM

साैंताल काउंसिल ने किया दावा कोलकाता. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बंगाल दौरे पर आ सकती हैं. सिलीगुड़ी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इंटरनेशनल सौंताल काउंसिल ने यह दावा किया है. हालांकि नबान्न में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं आयी है. काउंसिल का दावा है कि अगले 24 व 25 अप्रैल को विधाननगर के संतोषिनी विद्याचक्र हाइस्कूल मैदान में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी सौताल कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है. साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को भी आमंत्रण भेजा गया है. राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना व कानून मंत्री मलय घटक के भी मौजूद रहने की बात है. काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश कुमार मुर्मू ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में आदिवासियों की भाषा, संवैधानिक अधिकारी, संस्कृति संरक्षण सहित जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा की जायेगी. सभी गणमान्य इसमें शामिल होंगे. काउंसिल के सचिव चुनिया मुर्मू ने बताया कि हर दो साल के अंतराल पर इसका आयोजन होता है. बंगाल में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. बांग्लादेश, नेपाल, भूटान सहित अनय् देशों के लोग भी इसमें हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति के भी आने की बात है. इस दौरान 1500 से अधिक लोग मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है