31वें केआइएफएफ की तैयारियां जोरों पर, रवींद सदन में बनाया गया है बड़ा शो-स्थल

31वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआइएफएफ) गुरुवार से शुरू होने जा रहा है.

By SANDIP TIWARI | November 6, 2025 1:10 AM

कोलकाता. 31वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआइएफएफ) गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. उद्घाटन समारोह धनधान्य ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे शुरू होगा. इस अवसर पर मशहूर फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी, अभिनेता और आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा तथा पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. फेस्टिवल को लेकर रवींद्र सदन परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. परिसर में लगाये गये फिल्मी पोस्टरों में बंगाल के महानायक उत्तम कुमार की फिल्मों के पोस्टर भी शामिल हैं. नंदन परिसर (वन, टू, थ्री और फोर) में कलाकारों द्वारा सजावट का कार्य जारी है. रवींद्र सदन के अंदर एक बड़ा शो-स्थल (टेंट एरिया) बनाया गया है, जहां फिल्मी सितारों के साथ टॉक शो आयोजित किये जायेंगे. यहां हजारों दर्शक एक साथ बैठकर चर्चाओं का आनंद ले सकेंगे. खुले क्षेत्र में भी सिनेप्रेमियों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गयी है. विदेशी मेहमानों और फिल्म निर्देशकों के ठहरने की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गयी है. फेस्टिवल के दौरान 39 देशों की 215 फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी, जिनमें 185 फीचर फिल्में और 30 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं. यह फिल्म फेस्टिवल 6 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगा. रवींद्र सदन परिसर और अन्य सिनेमाघरों की सजावट पूरी कर ली गयी है ताकि फिल्म स्क्रीनिंग में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है