बंगाल ही नहीं देशभर में लगेंगे खून से सने भाजपा सांसद के पोस्टर : मालवीय
इस बार भाजपा उस तस्वीर को 'राजनीतिक हथियार' बनाने की कोशिश में जुटी है. पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के भी विभिन्न आदिवासी इलाकों में आदिवासी सांसद के खून से सने चेहरों वाली तस्वीरों के पोस्टर लगाने की योजना है.
कोलकाता.
भाजपा सांसद व विधायक पर हमले की घटना भले ही पश्चिम बंगाल में हुई है, लेकिन भाजपा इसे लेकर पूरे देश में अभियान चलाने की तैयारी में है. पिछले सोमवार को उत्तर बंगाल के प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाते समय एक भाजपा सांसद और एक विधायक पर हमला हुआ. सोमवार को दोपहर में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू के खून से सने चेहरे की तस्वीर सामने आते ही यह साफ हो गया था कि सांसद खगेन मुर्मू को विधायक शंकर घोष से ज़्यादा चोट लगी है. इस बार भाजपा उस तस्वीर को ””राजनीतिक हथियार”” बनाने की कोशिश में जुटी है. पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के भी विभिन्न आदिवासी इलाकों में आदिवासी सांसद के खून से सने चेहरों वाली तस्वीरों के पोस्टर लगाने की योजना है. इसके माध्यम से ममता बनर्जी व तृणमूल ही नहीं, बल्कि कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन को आदिवासी विरोधी बताना है. घायल सांसद की तस्वीर वाला एक ””””डिजिटल पोस्टर”””” बनाया गया है. पोस्टर को पूरे देश में दिखाने के लिए अंग्रेजी में लिखा गया है. पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के लिए बांग्ला में. कुछ पोस्टरों में सिर्फ़ सांसद की तस्वीर है. कुछ में घायल सांसद के चेहरे के बगल में ममता का चेहरा है. भाजपा के अखिल भारतीय आइटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, “जो लोग जाति पर ज्ञान देने का कोई मौका नहीं छोड़ते, वे पश्चिम बंगाल में भाजपा के आदिवासी सांसद पर जानलेवा हमले के बाद अवसरवादियों की तरह चुप हैं. उन्होंने यह भी लिखा, “क्या ममता बनर्जी, राहुल गांधी और वामपंथी तंत्र के लिए आदिवासियों के जीवन का कोई मूल्य नहीं है? या फिर उनकी चुनिंदा आक्रोश की राजनीति में आदिवासी महत्वहीन हैं? “डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
