अवैध पूलकार वाहनों पर नियंत्रण की तैयारी
बैठक में स्कूलों में चल रहे पूलकार वाहनों के साथ अवैध रूप से जिले भर में चल रहे पूलकार पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
हावड़ा. जिले में चल रहे अवैध पूलकारों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को उलबेड़िया सबडिविजनल ऑफिस में एक इमरजेंसी मीटिंग बुलायी गयी. जिसमें पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ पूलकार मालिकों के संगठन के साथ अलग-अलग स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भी भाग लिया. बैठक में स्कूलों में चल रहे पूलकार वाहनों के साथ अवैध रूप से जिले भर में चल रहे पूलकार पर भी विस्तार से चर्चा हुई. उलबेड़िया सब-डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मानस कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बुधवार को कई निर्णय लिये गये.बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूलों को अपने छात्रों को लाने-ले जाने वाली सभी गाड़ियों की जानकारी प्रशासन को देनी होगी, जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन, मालिक और ड्राइवर की जानकारी, हेल्पर का विवरण और लोकेशन ट्रैकर शामिल होगा. प्रत्येक ड्राइवर को नियमित स्वास्थ्य और आंखों की जांच करवाना अनिवार्य होगा. स्कूलों को पेरेंट्स के साथ बैठक कर नियमों के पालन की जानकारी साझा करने का निर्देश भी दिया गया. जिला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 38 एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में पूलकार चल रही हैं और अवैध वाहनों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
प्रशासन ने चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
घटना के बाद जिले में स्कूल वाहन सुरक्षा पर नये सवाल उठ रहे हैं और अभिभावक प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
