गीता पाठ के प्रचार में प्रणब मुखर्जी के वीडियो का हो रहा इस्तेमाल

गीता पाठ के प्रचार में पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी का गीता को लेकर एक वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है.

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:29 AM

कोलकाता. गीता पाठ के प्रचार में पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी का गीता को लेकर एक वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है. सनातन संस्कृति संसद की ओर से सात दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड पैरड मैदान में गीता पाठ का आयोजन किया गया है. इसके प्रचार में आरएसएस भी मैदान में उतरा है. लेकिन कई लोग यह देखकर हैरान हैं कि आरएसएस ने कैंपेन में प्रणब मुखर्जी का चेहरा इस्तेमाल किया है. कुरुक्षेत्र में युद्ध से जुड़ी कुछ लाइनें पूर्व राष्ट्रपति बोल रहे हैं. यह कार्यक्रम भारत सेवाश्रम संघ के कार्तिक महाराज (स्वामी प्रदीप्तानंद), जगद्बंधु आश्रम के बंधु गौरव महाराज और रिसड़ा प्रेम मंदिर के स्वामी निर्गुणानंद की अगुवाई में हो रहा है. गौरतलब है कि सात साल पहले प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस के मंच पर गये थे. इसे लेकर काफी चर्चा हुई थी. हालांकि आरएसएस के दक्षिण बंगाल प्रचारक विप्लव राय का कहना है कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. प्रणब मुखर्जी देश के सम्मानित नागरिकों में एक थे. यह दिखाने की कोशिश की गयी है कि महाभारत के कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण द्वारा कही गयी गीता उन जैसे लोगों के लिए भी कितना प्रासंगिक है. वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि मुझे संदेह है कि प्रणब मुखर्जी जो कह रहे हैं, उसे वे लोग समझ भी रहे हैं या नहीं. मुझे उम्मीद है कि आरएसएस उसका मतलब समझ कर अपनी राजनीति का रास्ता बदलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है