वर्कशॉप में कुम्हार पर हमला गर्दन व हाथ पर चाकू से कई वार

पाटुली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कुम्हार के वर्कशॉप में घुसकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 25, 2025 2:03 AM

हमलावर की तलाश में पुलिस, घायल अस्पताल में भर्ती

संवाददाता, कोलकाता पाटुली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कुम्हार के वर्कशॉप में घुसकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना के बाद रामगढ़ और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. गंभीर रूप से घायल अधेड़ की पहचान 50 वर्षीय निखिल पाल के रूप में हुई है, जो मशहूर कुम्हार लक्ष्मण पाल का बेटा है. निखिल को बाघाजतिन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी गर्दन और हाथ में चाकू से एक के बाद एक कई वार किये गये. डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी के बाद उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निखिल सोमवार सुबह करीब नौ बजे गांगुली बागान बाजार स्थित अपने वर्कशॉप पर पहुंचा था, जिसे स्थानीय लोग लक्ष्मण पाल की गली के नाम से जानते हैं. चश्मदीदों ने बताया कि निखिल अखबार पढ़ रहा था, तभी अचानक एक अज्ञात युवक वर्कशॉप में घुस आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसके शरीर से काफी खून बहने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर लगा कि कोई नस कट गयी है, लेकिन जांच में पता चला कि नस पर गहरा असर नहीं हुआ, केवल मांसपेशियों में गंभीर चोटें आयी हैं. इससे निखिल एक बड़े खतरे से बच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अस्पताल में पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान निखिल ने बताया कि उसे समझ नहीं आ रहा कि उस पर किसने हमला किया और क्यों. परिवार का भी कहना है कि निखिल की किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह किसी विवाद में भी शामिल नहीं रहते थे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हमलावर की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है