बागदा में भाजपा के खिलाफ लगे पोस्टर, मच गया हड़कंप

राज्य में एसआइआर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के बाद मतुआ के गढ़ उत्तर 24 परगना के बागदा में भाजपा के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 22, 2025 1:30 AM

बनगांव. राज्य में एसआइआर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के बाद मतुआ के गढ़ उत्तर 24 परगना के बागदा में भाजपा के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं. इससे हड़कंप मच गया है. पोस्टर में लिखा है मतुआ समुदाय को धोखा क्यों, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मतुआ समुदाय सबक सिखायेगी. इन पोस्टरों को लेकर काफी चर्चा हो रही है. राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गया है. बागदा के हेलेंचा बाजार में पोस्टर नजर आये हैं, जिसमें लिखा है 2026 में मतुआ समुदाय भाजपा को बाहर का रास्ता दिखायेगी. मतुआ को धोखा क्यों दिया? पोस्टर के नीचे छोटे अक्षरों में लिखा है कि मतुआ विरोधी है भाजपा. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि पोस्टर किस पार्टी ने लगाया है. पोस्टर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गया है. इस बारे में भाजपा नेता शिशिर हावलदार ने कहा कि यह पूरी तरह से तृणमूल की साज़िश है, क्योंकि मतुआ समुदाय के साथ ही भाजपा है. तृणमूल के लोग पोस्टर के ज़रिये भ्रम फैला रहे हैं.

मतुआ समुदाय 2026 में तृणमूल को सबक सिखायेगी. इधर, तृणमूल के बागदा पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष न्यूटन बाला ने कहा कि उनका पोस्टरों से कोई लेना-देना नहीं है. जो मतुआ लोग पहले भाजपा में थे, वे भाजपा से नाराज हैं. मतुआ समुदाय ने खुद भाजपा को पहचानने के बाद यह पोस्टर लगाया है. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से मतुआ समुदाय के कई लोगों के नाम कट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है