ममता ने अमिताभ को दी जन्मदिन की बधाई

ख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए दोनों के दशकों पुराने जुड़ाव को याद किया. ममता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा : महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

By BIJAY KUMAR | October 11, 2025 10:44 PM

कोलकाता

. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए दोनों के दशकों पुराने जुड़ाव को याद किया. ममता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा : महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रार्थना है कि आपको अच्छा स्वास्थ्य, अपार खुशियां और हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहने के लिए अनेक सफल वर्षों का आशीर्वाद मिलता रहे. उन्होंने कहा : मैं अमिताभ के साथ अपने स्नेहमय संबंधों को सहेजकर रखती हूं, जो 1984 में तब से बरकरार हैं. जब हम दोनों पहली बार संसद के सदस्य बने थे. मुख्यमंत्री ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) के साथ अमिताभ के पुराने जुड़ाव का भी जिक्र किया,जिसमें वह और उनकी पत्नी जया बच्चन अक्सर शामिल होते रहे हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा : यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि उन्होंने और जया ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हमें कई बार गौरवान्वित किया है. वे हमारे महोत्सव परिवार के सदस्य हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने संदेश के अंत में लिखा : जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अमिताभ जी!

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है