अस्वस्थ महिला व बच्चे को पुलिस ने बचाया
मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला और उसके मासूम बच्चे को अनहोनी से बचाते हुए हुगली ग्रामीण पुलिस ने मानवीयता और तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.
हुगली. मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला और उसके मासूम बच्चे को अनहोनी से बचाते हुए हुगली ग्रामीण पुलिस ने मानवीयता और तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया. डीएसपी हेडक्वार्टर अग्रिश्वर चौधरी ने जानकारी दी कि 22 अगस्त की मध्यरात्रि को महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर मालिया रेलवे स्टेशन (हरिपाल थाना क्षेत्र) में भटकती हुई पायी गयी. उसे देखकर स्थानीय आरजी पार्टी के सदस्यों ने तुरंत हरिपाल थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से बातचीत कर उसकी पहचान पिंकी मलिक के रूप में की, जो बलागढ़ की रहने वाली है. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह संभवतः किसी अनहोनी को अंजाम देने की कोशिश में थी. हरिपाल थाना ने तुरंत बलागढ़ थाना से संपर्क कर महिला के परिजनों से संपर्क साधा. तय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए महिला के पिता हरिपाल थाना पहुंचे और बेटी व नाती को अपने साथ सुरक्षित घर ले गये. हरिपाल और बलागढ़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
