गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर, किये विशेष इंतजाम

पुण्य स्नान करनेवालों की सहूलियत के लिए सड़कों पर जगह-जगह लगाये गये संकेतक

By GANESH MAHTO | January 8, 2026 1:14 AM

कई जगहों पर अतिरिक्त वैकल्पिक बसें भी तैयार रखी गयी हैं कोलकाता. गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसे लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किये गये हैं. तीर्थयात्रा में किसी प्रकार की बाधा न आये, इसके लिए कई स्थानों पर अतिरिक्त वैकल्पिक बसों की व्यवस्था भी की गयी है. यह जानकारी लालबाजार सूत्रों ने दी. पुलिस की ओर से ठाकुरपुकुर सहित अन्य प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त बसें तैयार रखी गयी हैं, ताकि गंगासागर जाने के दौरान यदि किसी वाहन में खराबी आ जाती है, तो यात्रियों को वैकल्पिक वाहनों के माध्यम से तुरंत रवाना किया जा सके. लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मैदान क्षेत्र के आसपास स्थित हेस्टिंग्स, मैदान, वाटगंज और आसपास के अन्य थानों के पुलिसकर्मियों को गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों के अनुसार, मुख्य रूप से डायमंड हार्बर मार्ग से बेहला और ठाकुरपुकुर होकर यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन के लिए सड़कों पर जगह-जगह संकेतक लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से मार्गदर्शन किया जा रहा है. इसके अलावा कियोस्क पर तीर्थयात्रियों के लिए पानी, सूखा भोजन, बिस्कुट और चाय की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि कियोस्क पर मेडिकल किट की सुविधा उपलब्ध है, जहां पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे. प्राथमिक उपचार के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर तीर्थयात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गयी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस दक्षिण 24 परगना और डायमंड हार्बर जिला पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है