पुलिस ने दो प्रदर्शनकारियों को पकड़ा

पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद नौ अगस्त को नबान्न अभियान में शामिल होकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो प्रदर्शनकारियों को रानीगंज से गिरफ्तार किया गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 13, 2025 1:34 AM

हावड़ा. पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद नौ अगस्त को नबान्न अभियान में शामिल होकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो प्रदर्शनकारियों को रानीगंज से गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अभिक मंडल और मनोरंजन घोष हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों उस दिन हावड़ा मैदान और सांतरागाछी में हुए प्रदर्शन के दौरान शामिल थे. मंगलवार दोनों को हावड़ा कोर्ट में पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. वहीं, दोनों प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाॅल हावड़ा कोर्ट पहुंचीं. यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट की अनुमति लेकर ही नबान्न अभियान किया गया था. बावजूद इसके पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है. यह सरासर अन्याय है. भाजपा विधायक ने कहा कि कभी विपक्ष की नेता रहीं ममता बनर्जी अब विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही हैं. यह कैसा लोकतंत्र है. एसआइआर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तृणमूल का वोट बैंक बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं, इसलिए एसआइआर को लेकर तृणमूल सरकार इतना हंगामा कर रही है. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के एसआइआर वाले बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उनका घर नहीं है. चूंकि उन्हें मालूम है कि एसआइआर लागू होने से उनकी मुश्किलें बढ़ जायेंगी, क्योंकि डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाताओं की भरमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है