बाइक को धक्का मारने के बाद पेड़ से टकराया पिकअप वैन

मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 12, 2025 1:11 AM

ड्राइवर व खलासी की मौत बाइक चालक जख्मी

हुगली. मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आरामबाग मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. इनमें से एक पिकअप वैन का चालक और दूसरा खलासी बताया जा रहा है. यह घटना आरामबाग सबडिवीजन के गोघाट थाना अंतर्गत हाजीपुर करपुकुर इलाके में हुई.

जानकारी के अनुसार, कामारपुकुर से एक पिकअप वैन मयना की ओर जा रहा था. हाजीपुर करपुकुर इलाके में वैन अनियंत्रित हो गया और एक बाइक टक्कर को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है