बंगाल फाइल्स दिखाने की मांग को लेकर याचिका
पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स की रिलीज को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म द बंगाल फाइल्स की रिलीज को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. नदिया के सायन के बनिक नामक शख्स ओर से वकील सौमेंदु मुखर्जी और वकील निकुंजा बरलिया ने मंगलवार को हाइकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म को राज्य के सभी सिनेमाघरों में दिखाने की मांग की. उनका तर्क है कि सेंसर बोर्ड द्वारा अनुमति मिलने के बाद यह फिल्म देखना नागरिकों का मौलिक अधिकार है. किसी को भी इससे वंचित नहीं किया जा सकता. याचिकाकर्ता ने अदालत से बंगाली में इस फिल्म को रिलीज करने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. बताया जा रहा है कि इस मामले की जल्द ही हाइकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. मंगलवार को हाइकोर्ट में दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि बंगाल में द बंगाल फाइल्स की रिलीज पर रोक लगा कर फिल्म उद्योग का नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
