‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मॉक ड्रिल देख स्तब्ध हुए लोग

राष्ट्रव्यापी ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत बुधवार को पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हवाई हमलों, आग लगने की आपात स्थिति और खोज एवं बचाव कार्यों जैसे कई परिदृश्यों का अनुकरण करने के लिए ‘मॉक ड्रिल’ की गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 8, 2025 1:13 AM

शहर के कई स्कूलों, बाजार एवं पर्यटन स्थलों पर की गयी मॉक ड्रिल

संवाददाता, कोलकाताराष्ट्रव्यापी ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत बुधवार को पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हवाई हमलों, आग लगने की आपात स्थिति और खोज एवं बचाव कार्यों जैसे कई परिदृश्यों का अनुकरण करने के लिए ‘मॉक ड्रिल’ की गयी.जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ‘मॉक ड्रिल’ का निर्देश जारी किया था.

पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर यह मॉक ड्रिल की गयी. कोलकाता में भी सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से मॉक ड्रिल अभियान चला. दक्षिण कोलकाता के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भीतर स्कूली छात्रों को लेकर मॉक ड्रिल की गयी. इसमें युद्ध की स्थिति में बच्चे खुद को कैसे सुरक्षित रखें, इसे लेकर उन्हें जागरूक किया गया. मॉक ड्रिल करने के दौरान सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने छात्रों से अनुरोध किया कि वे घर जाकर अपने अभिभावकों को भी इन नयी जानकारी से अवगत करायें. देखें पेज 02 भीजिससे सभी आपातकालीन परिस्थिति में खुद को सेफ रख सके.

इधर,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है