जल निकासी की समस्या को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन दिन पहले हुई बारिश का पानी अब तक जमा है. इससे इलाके में बदबू, मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है.

By GANESH MAHTO | April 22, 2025 1:29 AM

तीन दिन पुराना बारिश का पानी अब तक जमा

हुगली. जिले के बांसबेड़िया क्षेत्र के सप्तग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत तीन नंबर घुमटी चक इलाके में निकासी की गंभीर समस्या सामने आयी है. निकासी समस्या से परेशान स्थानीय लोग पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन दिन पहले हुई बारिश का पानी अब तक जमा है. इससे इलाके में बदबू, मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है. लगभग सभी घरों में पानी घुस जाता है. पानी से होकर ही लोगों को घर में प्रवेश करना पड़ता है, जिससे चर्म रोग फैल रहे हैं.

चार-पांच वर्षों से कोई स्थायी समाधान नहीं

निवासियों ने बताया कि वे पिछले चार-पांच सालों से खराब हालात में जीवन बिता रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है, लेकिन काम शुरू नहीं होता. मोह मिराज नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस क्षेत्र में लगभग दो हजार मतदाता रहते हैं.

ब्रिज निर्माण से नाले बंद, निकासी बाधित

पंचायत प्रमुख शबाना परवीन ने बताया कि ब्रिज का काम चलने के कारण कई निकासी नाले बंद हो गये हैं. जब पानी अधिक जमा हो जाता है, तो पंप लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी निकासी व्यवस्था नहीं बनती, तब तक अस्थायी उपायों से लोगों की परेशानी कम करने की कोशिश की जायेगी.

पांच प्रस्ताव भेजे गये, टेंडर भी हो चुका

प्रमुख ने बताया कि सप्तग्राम पंचायत की निकासी व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. इसी वजह से सभी संबंधित विभागों को पांच प्रस्ताव भेजे गये हैं. टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जैसे ही वर्क ऑर्डर मिलेगा, निकासी का काम शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है