बशीरहाट : बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

बाइक की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गयी. यह घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में संग्रामपुर-कटिहाट रोड पर तेघरिया चौराहे पर हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 2, 2025 12:44 AM

बशीरहाट. बाइक की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गयी. यह घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में संग्रामपुर-कटिहाट रोड पर तेघरिया चौराहे पर हुई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट इलाके की है. मृत युवक की पहचान अनूप मंडल (42) के रूप में हुई है. हादसे के बाद गांव वालों ने बाइक में तोड़-फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक युवक पैदल ही जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनूप काफी दूर जाकर गिरा. लोगों का कहना है कि संभवत: युवक की मौत मौके पर ही हो गयी थी. घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. स्थानीय लोग गुस्से में आ गये और विरोध करने लगे, लोगों ने सड़क जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन की वजह से संग्रामपुर-कटिहाट रोड कुछ देर के लिए जाम हो गया था. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस के आने पर हालात सामान्य हो पाया. लोगों का आरोप है कि लंबे समय से इस सड़क पर बाइक और कार लापरवाही से चल रहे हैं. प्रशासन को कई बार बताने के बावजूद कोई पक्का हल नहीं निकला. लोगों का कहना है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर, निगरानी और रेगुलर पुलिस पेट्रोलिंग के बिना हादसे रोकना मुमकिन नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है