वेंडर बोगी से यात्री गिरा, यात्रियों का आरोप – टीटीई के चलते हुई घटना
बेलघरिया जीआरपी ने आरोपी टिकट निरीक्षक गोपीनाथ कयाल को हिरासत में लिया है.
टीटीई को लिया हिरासत में
कोलकाता. टिकट निरीक्षकों पर टिकट निरीक्षण के दौरान एक वेंडर को ट्रेन से बाहर धकेलने का आरोप लगा है. मंगलवार दोपहर बाद सियालदह जानेवाली गेंदे लोकल ट्रेन में उक्त घटना हुई. घायल यात्री का नाम बापी घोष है. वह एक छेना विक्रेता है. बेलघरिया जीआरपी ने आरोपी टिकट निरीक्षक गोपीनाथ कयाल को हिरासत में लिया है. रेलवे पुलिस ने बताया कि छेना बेचने वालों का एक समूह गेंदे लोकल ट्रेन के बेंडर बोगी में छेना लेकर सियालदह आ रहा था. उस समय तीन-चार टिकट निरीक्षक चलती ट्रेन में टिकटों की जांच कर रहे थे. टीटीई को देख अन्य यात्री घबरा गये. इसी दौरान एक छेना विक्रेता बापी ट्रेन से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट लग गयी. उसे सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जीआरपी ने घायल बापी को अस्पताल पहुंचाया. दमदम जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार घायल वेंडर की हालत गंभीर है और एमआरआइ कराया गया है. टिकट निरीक्षक गोपीनाथ कयाल को वेंडर के साथ आ रहे सात सह यात्रियों की गवाही के आधार पर हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में घायल बापी या उसके परिवार के किसी सदस्य ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है. घटना के वक्त ट्रेन में मौजूद सहयात्रियों का आरोप है कि टीटीई ने बापी को धक्का दिया.
सीनियर डीसीएम (सियालदह) यशराम मीना ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक अवैध हॉकर्स पर जुर्माना लगा रहे थे. इस काम में कुछ अवैध वेंडर बाधा डाल रहे थे. इसी बीच एक यात्री छेना के पानी की वजह से फिसल कर गिर गया और उसे गंभीर चोट लगी. श्री मीणा ने कहा कि इस घटना के लिए ड्यूटीरत टिकट निरीक्षक किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं. रेलवे इस मामले की जांच कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
