निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा, दो राहगीर हुए घायल

लाहा बागान इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरने से दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 7, 2025 1:18 AM

पानीहाटी नगरपालिका क्षेत्र का मामला

संवाददाता, बैरकपुर.

पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड-11 के लाहा बागान इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरने से दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त जगह पर लंबे समय से बिना किसी सुरक्षा उपाय के निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक मकान का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर पड़ा और रास्ते से गुजर रहे दो लोग उसकी चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत कमरहट्टी स्थित सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के बाद इलाके में उत्तेजना फैल गयी. लोगों का आरोप है कि बार-बार चेतावनी और सुरक्षा इंतजाम करने की अपील के बावजूद बिल्डरों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते यह हादसा हुआ. नाराज लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया. सूचना पाकर खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है