कोलकाता में पार्किंग के कारण सड़क सफाई प्रभावित : मेयर

महानगर में गाड़ियों की अनुचित पार्किंग के कारण निगम के सफाई कर्मचारी सड़कों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 6, 2025 1:37 AM

संवाददाता, कोलकाता

महानगर में गाड़ियों की अनुचित पार्किंग के कारण निगम के सफाई कर्मचारी सड़कों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. यह जानकारी शुक्रवार को निगम में आयोजित ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में मिली शिकायत के बाद मेयर ने साझा की. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि लोग अपने घरों के सामने गाड़ियां खड़ी करते हैं, जबकि पार्किंग जोन का इस्तेमाल नहीं करते. कई जगहों पर गाड़ियां महीनों या लंबे समय तक एक ही स्थान पर खड़ी रहती हैं. इस कारण सफाई बाधित होती है और डेंगू और मलेरिया फैलने वाले मच्छरों के पनपने की संभावना बढ़ जाती है. मेयर ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस की मदद ली जायेगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कोलकाता पुलिस के कमिश्नर को पत्र लिखा है और जल्द ही खुद उनसे चर्चा करेंगे. मेयर ने अपील की है कि कम से कम सुबह सात से नौ बजे तक गाड़ियों को हटाया जाये, ताकि सफाई बाधित न हो और स्वास्थ्य संबंधी खतरे टाले जा सकें.

मेयर ने दिया स्वास्थ्य कर्मी को शोकॉज जारी करने का निर्देश

कोलकाता. महानगर के 50 नंबर वार्ड स्थित कोलकाता नगर निगम के एक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी को निगम द्वारा शोकॉज किया जायेगा. यह कदम शुक्रवार को निगम के ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में मिली शिकायत के बाद उठाया गया. शिकायतकर्ता ने मेयर फिरहाद हकीम को बताया कि हाल ही में वह 50 नंबर वार्ड के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए गये थे. इलाज के बाद उन्हें एक फीडबैक फॉर्म दिया गया, लेकिन फॉर्म स्वीकार करने वाला कोई निगम कर्मी उपस्थित नहीं था. ऐसे में शिकायतकर्ता ने फॉर्म में निगम की सराहना करते हुए कुछ अन्य बातें भी लिखीं. हालांकि, वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने फॉर्म फाड़ दिया और कहा कि जो वह कहेगा, वही लिखना होगा. इस शिकायत के बाद मेयर ने निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह उक्त कर्मचारी की तलाश कर उसे शोकॉज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है