क्रिसमस पर रोशनी से जगमगाया पार्क स्ट्रीट, पूरे महानगर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

क्रिसमस को लेकर पार्क स्ट्रीट इलाके की सड़कें लाइटों की जगमगाहट से रौशन हो चुकी है. पुलिस की तरफ से भी इस त्योहार के पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 24, 2025 1:48 AM

वाच टावर एवं सफेद पोशाक में संदिग्धों पर निगरानी रख रही पुलिस

संवाददाता, कोलकाता

क्रिसमस को लेकर पार्क स्ट्रीट इलाके की सड़कें लाइटों की जगमगाहट से रौशन हो चुकी है. पुलिस की तरफ से भी इस त्योहार के पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि क्रिसमस को लेकर पूरे महानगर में लगभग दो हजार से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस पिकेट के साथ संदिग्धों पर निगरानी रखने के लिए सफेद पोशाक में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. क्रिसमस को लेकर कहा गया है कि पार्क स्ट्रीट, कैमक स्ट्रीट, थिएटर रोड, लिटिल रसेल स्ट्रीट, लॉर्ड सिन्हा रोड, प्रिटोरिया स्ट्रीट, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, शेक्सपीयर सरणी और चौरंगी रोड को छोड़कर अन्य सभी कनेक्टिंग और फीडर सड़कों पर 25 दिसंबर की देर रात दो बजे से पहले दोनों तरफ से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.

इधर, 24 दिसंबर की शाम चार बजे से लेकर 25 दिसंबर की सुबह चार बजे तक सभी प्रकार के मालवाही वाहनों की आवाजाही मैदान और पार्क स्ट्रीट तक प्रतिबंधित रहेगी. जिसमें एजेसी बोस रोड और चौरंगी रोड क्रॉसिंग से उत्तर कोलकाता की ओर, एजेसी बोस रोड और हरीश मुखर्जी रोड और कैथेड्रल रोड क्रॉसिंग से उत्तर की ओर, एजेसी बोस रोड और हॉस्पिटल रोड (पश्चिम) क्रॉसिंग से उत्तर की ओर, स्ट्रैंड रोड और गोस्थापाल सरानी क्रॉसिंग से पूर्व कोलकाता की ओर, स्ट्रैंड रोड और ऑकलैंड रोड क्रॉसिंग से पूर्व की ओर, रेड रोड और मेयो रोड क्रॉसिंग एवं मेयो रोड और डफरिन रोड क्रॉसिंग के साथ कैथेड्रल रोड और क्वींस वे क्रॉसिंग, चौरंगी रोड और शेक्सपीयर सरणी क्रॉसिंग, एस्प्लेनेड क्रॉसिंग से दक्षिण की ओर यह प्रतिबंध लागू होगा. इसके बजाय, उन्हें एजेसी बोस रोड, सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड और आगे बढ़ने की अनुमति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है