बाली में पंचायत प्रधान पर फायरिंग, हालत गंभीर

बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत बूड़ो शिवतला इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने पंचायत प्रधान व तृणमूल कांग्रेस के नेता देबब्रत मंडल उर्फ बाबू और उनके साथी अनुपम राणा को करीब से गोली मार दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 29, 2025 1:20 AM

हमले में साथी भी बुरी तरह से जख्मी

शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहे थे घर

संवाददाता, हावड़ा

बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत बूड़ो शिवतला इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने पंचायत प्रधान व तृणमूल कांग्रेस के नेता देबब्रत मंडल उर्फ बाबू और उनके साथी अनुपम राणा को करीब से गोली मार दी. दोनों बाइक पर सवार थे और एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनपर फायरिंग की गयी. दोनों को पहले बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन प्रधान की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तार की सूचना नहीं है.

गुरुवार की रात देबब्रत अपने साथी अनुपम राणा को लेकर बाली में ही एक शादी समारोह में पहुंचे थे. समारोह से दोनों रात 10.15 बजे निकले. देबब्रत खुद बाइक चला रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी समय एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक उनकी बाइक के सामने आये और फायरिंग करने लगे. इसके बाद हमलावर फरार हो गये. गोली लगने पर देबब्रत व अनुपम सड़क पर गिर पड़े. वहीं, गोली की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर तृणमूल के स्थानीय नेता और पुलिस भी पहुंची. दोनों को पहले बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से दोनों को एक निजी अस्पताल रेफर किया गया. यहां पर अनुपम राणा को भर्ती किया गया, जबकि पंचायत प्रधान को एसएसकेएम रेफर कर दिया गया. हमलावरों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की. देबब्रत को पेट में और उनके साथी को सीने में गोली लगी है. दोनों का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन अभी तक दोनों बेहोश हैं.

देबब्रत मंडल डोमजूर विधानसभा क्षेत्र की सापुईपाड़ा-बासूकाठी ग्राम पंचायत के प्रधान हैं. वह छह मई, 2011 की रात बाली के तृणमूल नेता व पर्यावरणविद् तपन दत्ता हत्याकांड में आरोपी भी हैं. अभी इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ कर रही है. चार्जशीट में देबब्रत मंडल का भी नाम है. तपन दत्ता वेटलैंड पाटने के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है