पंचायत प्रधान पर व्यावसायिक रंजिश में हुआ हमला

बाली के निश्चिंदा में गुरुवार रात को पंचायत प्रधान देवब्रत मंडल उर्फ बाबू और उनके साथी अनुपम राणा पर फायरिंग हुई थी

By SUBODH KUMAR SINGH | December 1, 2025 12:52 AM

मुख्य आरोपी बसु चौधरी फरार पुलिस की तलाश जारी

संवाददाता, हावड़ा.

बाली के निश्चिंदा में गुरुवार रात को पंचायत प्रधान देवब्रत मंडल उर्फ बाबू और उनके साथी अनुपम राणा पर फायरिंग हुई थी. पुलिस खबर लिखे जाने तक आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं पायी है. घटना का मुख्य आरोपी बसु चौधरी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है. आरोपी के घर के पास पुलिस तैनात है, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आया. पुलिस का मानना है कि बसु संभवतः दूसरे राज्य में भाग गया है. घायल अनुपम राणा अब अस्पताल से घर लौट चुके हैं, जबकि पंचायत प्रधान देवब्रत मंडल अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में हैं. पुलिस के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है और जल्द ही वह घर लौट सकते हैं.

जानकारी के अनुसार, पंचायत प्रधान देवब्रत मंडल और बसु चौधरी के बीच व्यवसायिक रंजिश की वजह से विवाद चल रहा था. दोनों ही भवन निर्माण सामग्री के व्यापार से जुड़े हैं. पंचायत प्रधान बनने के बाद देवब्रत मंडल अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए इलाके में होनेवाले निर्माण कार्य अपने कब्जे में लेने लगे. उनके स्टोर से ही ईंट, बालू और सीमेंट खरीदा जाता था, जिससे बसु चौधरी को नुकसान हो रहा था. इसके अलावा, जमीन की दलाली में भी देवब्रत सक्रिय थे. प्रमोटर जब पंचायत कार्यालय में बिल्डिंग प्लान जमा करते थे, तो देवब्रत उन्हें उच्च कीमत पर निर्माण सामग्री खरीदने के लिए बाध्य करते थे. प्रधान बनने के बाद वह तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं के करीब आ गये, जबकि बसु चौधरी नेताओं से दूर होते गये. तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन व मंत्री अरूप राय ने बताया कि बसुू चौधरी पहले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, लेकिन असामाजिक गतिविधियों के कारण उन्हें तृणमूल से निकाल दिया गया और अब वह भाजपा में हैं. वहीं, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंबुज शर्मा ने दावा किया कि बसु चौधरी अभी भी तृणमूल में हैं और पार्टी के दो गुटों के बीच यह लड़ाई है. भाजपा का बसु से कोई संबंध नहीं है. गुरुवार की रात की घटना में हमलावरों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की.

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है