धान लदा पिकअप वैन पलटा, वृद्धा घायल
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत चांगवाल इलाके में शनिवार को धान लदा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया.
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत चांगवाल इलाके में शनिवार को धान लदा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में वैन से छिटककर उड़ा धान का बोरा सड़क किनारे खड़ी एक वृद्धा को जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. मालूम हो कि पिकअप वैन मोहनपुर से सांकुआ की ओर जा रहा था. बताया जाता है कि तेज रफ्तार के दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया. पिकअप के पलटने के साथ ही धान के बोरे दूर-दूर तक छिटक गये. उसी दौरान एक बोरा वृद्धा को जा लगा और वह घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के कारण कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर ग्रामीण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को सामान्य किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
