आउट्राम घाट : साधु-संतों ने धुनी रमाई

आठ जनवरी को बाबूघाट में बने तीर्थयात्री सेवा शिविरों का सीएम कर सकती हैं उद्घाटन

By GANESH MAHTO | January 7, 2026 1:11 AM

श्रीकांत शर्मा, कोलकाता

मकर संक्रांति पर गंगासागर स्थित कपिल मुनी मंदिर के पास लगने वाले गंगासागर मेले के आयोजन में अब सप्ताह भर भी समय नहीं रहा गया है लेकिन राज्य में तीर्थयात्रियों और साधु-संतों का आवागमन शुरू हो गया है. बाबूघाट स्थित आउट्राम घाट में जहां साधु-संत्तों ने धुनी रमाना शुरू कर दिया है वहीं तीर्थयात्रियों का अवागमन भी शुरू हो गया है. हर दिन हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बाबूघाट स्थित सेवा कैंपों में पहुंच रहे हैं. कडाके की सर्द रात भी तीर्थायात्रियों को उत्साह और उमंग को कम नहीं कर पा रहा है. हजारों की संख्या में जहां बुजुर्ग पुरुष-महिलाएं गंगासागर पहुंच रहे हैं.

खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से तीर्थयात्री कोलकाता पहुंच रहे हैं. बाबूघाट का आउट्राम घाट हो या फिर बंगबासी मैदान दिन, इन स्थानों पर दिन भर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. गंगासागर तीर्थयात्रियों की बसों और वाहन को लिए चिह्नित किये गये इडेन गॉर्डन के सामने स्थित बंगबासी मैदान में दिन भर 20 से ज्यादा यात्री बसों की पॉर्किंग लग रही है. कुल मिलाकर बंगबासी मैदान और बाबूघाट दोनों स्थानों पर तीर्थयात्रियों का भारी जमावड़ा लगने लगा है. तीर्थयात्रियों के भारी जमावड़े को देखते हुए पुलिस की भी तैनाती आउट्राम घाट और बंगबासी मैदान गंगासागर मेला प्रांगण में कर दी गयी है.

गंगासागर मेला 2026 के प्रभारी मुन्ना मिश्रा बताते हैं कि गंगासागर संयुक्त समिति के कार्यालय का शुभारंभ 4 जनवरी को हुआ था. उसके बाद से ही सभी मेला प्रभारी तीर्थयात्रियों के आवागमन पर नजर रखे हुए हैं. सह प्रभारी गंगासागर तिवारी ने कहा कि सात जनवरी से सेवा शिविरों को उद्घाटन शुरू हो जायेगा. हालांकि मेला अभी पूरी रफ्तार में शुरू नहीं हुआ है लेकिन फिर भी प्रांगण में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की जा रही है.

आउट्राम घाट मेला प्रांगण में सज गया बाजार

एक तरफ पूर्ण कमाने वाले पहुंचे तीर्थयात्रियों का रेला लगा है तो दूसरी तरफ हॉकरों का बाजार भी सज गया है. जहां कपड़ों और चाट-समोसे की दुकानें सजी है वहीं नीम-हकमी और लाल-तेल वालों ने भी अपने स्टॉल मेले में बना लिये हैं. कुल मिलाकर मेला शुरू होने से पहले ही बाबूघाट तीर्थयात्रियों से गुलजार हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष आठ जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाबूघाट के मेला शिविर का उद्घाटन कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है