सीएम से नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों की मुलाकात के दौरान विपक्ष कर सकता है गड़बड़ी : कुणाल

इस बैठक से एक दिन पहले, रविवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आशंका जतायी कि विपक्षी दल के कुछ तत्व इस मुलाकात के दौरान अराजकता उत्पन्न करने की साजिश कर सकते हैं.

By GANESH MAHTO | April 7, 2025 12:52 AM

कोलकाता. उच्चतम न्यायालय ने राज्य में करीब 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को अमान्य करार दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. इस निर्णय के बाद प्रभावित लोगों का भविष्य क्या होगा, यह सवाल खड़ा हो गया है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में बेरोजगार हुए लोगों से मिल कर बातचीत करेंगी. इस बैठक से एक दिन पहले, रविवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आशंका जतायी कि विपक्षी दल के कुछ तत्व इस मुलाकात के दौरान अराजकता उत्पन्न करने की साजिश कर सकते हैं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस नाजुक समय में बेरोजगारों के लिए वैकल्पिक रास्ता तलाशने की कोशिश कर रही हैं. वह सोमवार को बेरोजगारों से मिलेंगी और उनके संदेश को सुनने की आवश्यकता है. हमें कुछ सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि विपक्षी दल के एक वर्ग की मदद से सात अप्रैल की बैठक में अराजकता उत्पन्न करने और गड़बड़ी फैलाने की योजनाबद्ध कोशिश हो सकती है. गौरतलब है कि जिन शिक्षकों की नौकरी गयी है, उन्होंने न्याय के लिए ””डिप्राइव टीचर्स एसोसिएशन”” नामक संगठन बनाया है. इस एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से आग्रह किया था कि वे सभी एकत्र होकर मिलना चाहते हैं. इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सात अप्रैल को इन बेरोजगारों से मिलने का वादा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है